Ludhiana : अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम की इस इलाके में कार्रवाई, भारी हंगामा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 05:46 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा सैक्टर 32 में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। जोन-बी की तहबाजारी ब्रांच के मुलाजिमों ने बताया कि यह कार्रवाई इलाके के लोगों की शिकायत पर की गई है, जिसमें लोगों ने आरोप लगाया कि रेहड़ी वालों के पास खड़े रहने वाले लोगों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
इसके अलावा लोगों ने रेहड़ी वालों द्वारा कूड़े को आग लगाने व गंदगी फैलाने की वजह से सुबह सैर व योग करने आने वाले लोगों को दिक्कत होती है लेकिन इस कार्रवाई का रेहड़ी-फड़ी वालों के साथ कुछ अन्य लोगों द्वारा विरोध किया गया और नगर निगम के एक ड्राइवर पर हर महीने 1000 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया जिस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के नेताओं के बीच कहा-सुनी भी हुई।