बुड्ढा नाला के किनारे अवैध कब्जे के खिलाफ नगर निगम सख्त, जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 02:50 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम द्वारा बुड्ढे नाला के किनारे अवैध कब्जे को लेकर जो कार्रवाई शुरू की गई है वह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी, जिसके तहत कुछ अन्य बिल्डिंगों को भी नोटिस भेजा गया। इस मामले में बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि बुड्ढे नाला को प्रदूषण मुक्त करने की योजना के तहत किनारे पर लाइन बिछाने और फैसिंग लगाने के लिए जो काम शुरू किया गया है उस रास्ते में कई बिल्डिंगे आड़े आ रही हैं जिसके मद्देनजर ड्रेनेज डिपार्टमैंट से नक्शा लेकर चिन्हित किया गया।

नाजायज कब्जे के रूप में मार्क की गई बिल्डिंगों को तोड़ने के लिए ड्राइव चलाई गई गई है परन्तु कुछ जगह रैवेन्यू विभाग द्वारा रिकार्ड न होने की रिपोर्ट की गई है, इसके आधार पर बाजवा नगर से शिवपुरी, गांधी नगर से चांद सिनेमा के साथ लगते ऐरिया में बुड्ढे नाला के किनारे स्थित बिल्डिंग को मालिकाना सबूत पेश करने के लिए कहा गया है। इसके बाद मौके का सर्वे किया गया, जिसमें कुछ भवनों पर अवैध कब्जा पाया गया और कुछ भवनों के मालिकों द्वारा प्रस्तुत किए गए रजिस्ट्री के खसरे नंबर दूसरे स्थान के पाए गए। अवैध कब्जा हटाने के लिए स्वयं बिल्डिंगों के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है और नोटिस की समय सीमा के बाद नगर निगम कब्जा हटाने की कार्रवाई करेगा, जिसकी पुष्टि ए.टी.पी. मोहन ने की है।

शिवपुरी में बुड्ढे नाले के किनारे स्थित मछली बाजार की दुकानों को पिछले दिनों नगर निगम द्वारा तोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर संबंधित लोगों ने एस.सी. कमीशन से शिकायत की है। उन्होंने मुद्दा उठाया है कि इस पर 1985 से कब्जा है और उनके पास जमीन की रजिस्ट्री है, जिसके आधार पर नगर निगम द्वारा बिल्डिंग बनाने वाली की फीस वसूलने के बाद प्रॉपटी टैक्स और पानी,  सीवरेज बिल जमा करने के बाद टी.एस. वन जारी किया गया है परन्तु दुकानों को तोड़ने पर नगर निगम के अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। उन्हें भी सामान हटाने का मौका नहीं दिया गया और कोर्ट केस के फैसले का इंतजार नहीं किया। दुकानदारों ने पुलिस पर एस.सी. समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज करने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर आयोग ने कार्रवाई करने से पहले मामले की जांच करने का फैसला किया है।  कार्रवाई करने से पहले डिवीजनल कमिश्नर, डी.सी. नगर निगम तथा पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी और रिपोर्ट न भेजने पर उन्होंने कमिशन के आफस पर तलब करने की चेतावनी भी दी गई।

इस मामले में नगर निगम द्वारा एक रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन के माध्यम से भेजी गई है, जिसमें अधिकारियों का कहना है कि बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना के तहत किनारे पर लाइन बिछाने के लिए मार्किंग के दौरान बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त करने की योजना है। शिवपुरी में नाले किनारे मछली बाजार की दुकानों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में निशान लगा दिया गया, जबकि दुकानों में काम करने वाले लोगों द्वारा जमा कराई गई रजिस्ट्री में दर्ज खसरा नंबर दूर क्षेत्र का है, जिसके आधार पर नोटिस जारी किए गए। समय सीमा के भीतर कोई जवाब नहीं देने के बाद, दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई और खाली जगह को सुविधाजनक बनाने के लिए एक सड़क का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी समुदाय को लक्षित नहीं किया गया था। और किसी को भी निशाना नहीं बनाया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News