Ludhiana में नगर निगम का Action, अवैध निर्माणाधीन कॉलोनी को किया ध्वस्त
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 08:09 PM (IST)

लुधियाना : शहर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने बुधवार को कंगनवाल इलाके में एक गैर-कानूनी निर्माणाधीन कॉलोनी को ढहा दिया। नगर निगम के ज़ोन सी की बिल्डिंग शाखा ने गैर-कानूनी कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की। टीमों ने उस कॉलोनी में बन रही एक निर्माणाधीन इमारत को भी ढहा दिया।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम के कमिश्नर आदित्य देचलवाल के निर्देशों पर की गई है और आने वाले दिनों में भी गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। इस दौरान, नगर निगम के अधिकारियों ने निवासियों से अपील की कि वे नगर निगम से बिल्डिंग प्लान मंजूर कराने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें, अन्यथा गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।