Punjab : नगर निगम चुनाव के लिए 22 आब्जर्वरों की नियुक्ति, जानें किसको कहां किया तैनात

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 06:23 PM (IST)

पंजाब डैस्क : राज्य में 21 दिसंबर को होने जा रहे नगर निगम व नगर कौंसिल के चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से विभिन्न स्थानों पर आब्जर्वरों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। 

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने कुल 22 आब्जर्वरों की नियुक्तियां की हैं, जिनमें आई.ए.एस. अधिकारी घनश्याम थोरी को नगर निगम अमृतसर, अरविंद्रपाल सिंह संधू को जालंधर, पुनीत गोयल को लुधियाना, अनिंदिता मित्रा को पटियाला व बबीता को फगवाड़ा की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन अधिकारियों ने अपनी अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली गई हैं। वहीं नगर कौंसिलों के लिए हरगुणजीत कौर को अमृतसर, संदीप हंस को कपूरथला, रामवीर मांगट मानसा, केशव मोगा, अमृत सिंह मोहाली, रविंद्र सिंह मुक्तसर साहिब, सागर सेतिया एस.बी.एस. नगर, अमनदीप कौर को फतेहगढ़ साहिब, उपकार सिंह को फिरोजपुर, संयम अग्रवाल को बठिंडा, अपनीत रियात को होशियारपुर, अमित तलवाड़ को जालंधर, हरबीर सिंह पटियाला, कंवलप्रीत बराड़ को संगरूर, संदीप कुमरा को तरनतारन में तैनात किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News