ताऊ ने बेटे के साथ मिलकर सगे भतीजे को दी दिल दहला देने वाली मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 09:05 AM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा):  जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही सगे भतीजे को पानी में जहर देकर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में थाना कोटफता पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर उसके ही सगे भाई व भतीजे पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान नवदीप सिंह(21) निवासी कोटभारा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार गांव कोटभारा के 2 सगे भाई बादल सिंह और गुरतेज सिंह में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह विवाद अदालत में भी विचारधीन है। बादल सिंह ने पुलिस को बयान देकर बताया कि उसका बेटा नवदीप सिंह बीती सोमवार सुबह खेतों में काम करने के लिए गया था, साथ में अपने पानी की बोतल भी लेकर गया था।  इस दौरान उसका भाई गुरतेज सिंह और भतीजा गुरजीत सिंह भी खेतों में काम कर रहे थे। मृतक के पिता के अनुसार नवदीप सिंह अपनी पानी की बोतल को खेतों में रखकर चला गया और काम करने लगा। इस दौरान उसके भाई और भतीजे ने पीछे से पानी की बोतल में जहर मिला दिया, जब उसके बेटे नवदीप ने पानी की बोतल से पानी पिया तो उसकी अचानक हालत बिगड़ गई और उसके बेटे ने उसे फोन कर खेतों में बुलाया।

 जब खेतों में पहुंचा तो देखा कि उसका बेटा उल्टियां कर रहा था, उसने तुरंत अपने बेटे को तलवंडी साबो के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। हालत गंभीर होने पर उसे आदेश मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया जहां पर आज मंगलवार को मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीनी विवाद के चलते उसके ही भाई गुरतेज सिंह व भतीजे गुरजीत सिंह ने उसके बेटे को जहर देकर उसकी हत्या की है। वहीं थाना कोटफता के इंचार्ज अंग्रेज सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पिता बादल सिंह के बयानों पर गुरतेज सिंह व उसके बेटे गुरजीत सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News