पटियाला में पैसों की खातिर तेजधार हथियारों से नौजवान को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 05:56 PM (IST)

पटियाला (इंदरजीत बख्शी): पटियाला के बहादुरगढ़ में पैसों के लेनदेन को लेकर एक नौजवान का कत्ल करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार मरने वाले व्यक्ति की पहचान रिषभ के तौर पर हुई है, जोकि पटियाला के बहादुरगढ़ में मोबाइल का काम करता था।
पुलिस अधिकारियों अनुसार उनके पास कल रिषभ नाम के नौजवान के लापता होने की एक शिकायत आई थी, जिसको लेकर पुलिस द्वारा जांच की गई। पुलिस की जांच के दौरान रिषभ की लाश बहादुरगढ़ में ही खाली क्षेत्र से बरामद हुई। उसके शरीर पर तेजधार हथियारों के निशान थे।
पुलिस अनुसार तेजधार हथियारों से उसका कत्ल किया गया है। मौत के घाट उतारने वाला व्यक्ति रिषभ को जानता है और उसका रिषभ के साथ पैसों को लेकर आपसी झगड़ा चल रहा था। यही कारण है कि कातिल ने रिषभ को मौत के घाट उतारने के बाद लाश को उक्त स्थान पर फेंक दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।