पूर्व मुख्यमंत्री बादल के चचेरे भाई की हत्या मामला, जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 01:05 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के चचेरे भाई नरोत्तम सिंह ढिल्लों की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच दौरान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जांच में खुलासा हुआ है कि नरोत्तम ढिल्लों की हत्या गला घोंट कर गई थी। उनके शव पर कई तरह के चोट के निशान थे। 

पुलिस गहराई से जांच में जुटी गई और महिला को उसके दोस्त सहित गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के पेण इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट सहित मामला दर्ज किया है। नरोत्तम ढिल्लों के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार नरोत्तम ढिल्लों पोरविरम इलाके में विला में अकेले रहते थे। लड़की ने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया पर नरोत्तम उर्फ निम्स ढिल्लों की बातचीत शुरू हुई थी। निम्स ने उसे मैसेज किया था और विला में रुकने का न्योता दिया था। उन्हीं के बुलाने वह अपने दोस्तों सहित गोवा में नरोत्तम से मिलने आई थी। वहीं लड़की ने आरोप लगाया कि निम्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी जिसे लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने दोस्तों सहित मिलकर निम्स हत्या कर दी और नरोत्तम का मोबाइल, सोने की चेन व कड़ा लेकर फरार हो गए। 

जांच में लड़की ने बताया कि उन्होंने किराए की गाड़ी ली थी जिसके जरिए वह नरोत्तम के विला पहुंचे थे और ट्रांसपोर्ट से किराए पर ली गाड़ी ही फरार हुए थे। बता दें कि ट्रांसपोर्ट के साथ एग्रीमेंट होता है कि गाड़ी गोवा से बाहर नहीं जाएगी जबकि वह गाड़ी रविवार को गोवा से बाहर जाती दिखाई दी। जिससे ट्रांसपोर्ट ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने दोनों मामलों को जोड़ कर देखा और उक्त गाड़ी को गोवा-मुंबई नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी करके काबू कर लिया। जब पुलिस ने कार रोकी तो इस दौरान लड़की का एक साथी मौके से फरार हो गया। महिला और उसके साथी को पकड़  लिया। दोनों आरोपियों को थाने में लाया गया। पुलिस ने कहा कि कोर्ट में रिमांड हासिल कर उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। दोनों आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News