डबल मर्डर मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी पर कसा शिकंजा, उगले ये राज

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 09:01 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : जायदाद के लालच में अपने बुजुर्ग मां-बाप का किराए के गुंडों से मर्डर करवाने के मामले में सीआईए-2 की पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने पकड़े गए आरोपी की पहचान जमालपुर के रहने वाले सुनील मसीह ऊर्फ लड्डू रूप में की है। पुलिस ने आरोपी से वारदात के दौरान चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 2 सोने के हार, 2 अंगूठियां, वालियां व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी ने बताया कि मौके से चुराया गया मोबाइल तोड़ कर फैंक दिया था, वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जबकि पहले पकड़े गए आरोपी रिमांड पर चल रहे है।   

गौर है कि पुलिस ने इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हुआ है, जिनमें बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा हरमीत सिंह ऊर्फ मनी, विकास उर्फ डाक्टर और आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ राजू शामिल थे,  जबकि इस मामले में अब चौथा आरोपी गिरफ्तार करना रहता था। पकड़े गए आरोपी ने शुरूआती पूछताछ के दौरान बताया कि वारदात को अंजाम देने से आपस मे मिलते रहते थे। पहले भी वारदात करने की कोशिश की लेकिन किसी कारण सफल नहीं हो सके। जांच अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे आगे भी पूछताछ की जा सके। गौर है कि जायदाद के लालच में हरमीत सिंह ने अन्य तीन आरोपियों के साथ मिल कर अपने ही मां-बाप का मर्डर करवाया था। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए सारा सामान बिखरे दिया था ताकि इस लूट की वारदात दिखाया जा सके। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News