पंजाब में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने बुजुर्ग पिता को दी खौफनाक मौ+त

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 08:39 AM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा):  बठिंडा के गांव सिविया में जायदाद व पैसों के बटवारे को लेकर एक बेटे ने अपने पिता वरिंदर सिंह की को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने सूचना मिलने के बाद गांव में जाकर जांच शुरू कर दी है लेकिन हत्या के बाद आरोपी बेटा यादविंदर सिंह  मौके से फरार बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

थाना थर्मल पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों पर आरोपित बेटे यादविंदर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखी गई है पुलिस के अनुसार एक ही परिवार में सिर्फ तीन लोग थे जिसमें पिता-बेटा व एक माता थी। इसमें 45 साल के बेटे व 70 साल के पिता के बीच जायदाद के बटवारे व पैसों को लेकर पिछले लंबे समय से झगड़े होते थे। इसमें कई बार पंचायती समझौते भी हुए लेकिन वीरवार की देर सांय पिता वरिंदर सिंह व बेटे यादविंदर के बीच फिर से पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई।

इसमें तैश में आकर बेटे यादविंदर ने  12 बोर की राइफल से फायर कर दिया जो जोकि वरिंदर सिंह की उसकी छाती में लगा जिससे बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।एसएचओ थाना थर्मल सुखविंदर सिंह ने दी। एसएचओ ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने 12 बोर की बंदूक से पिता को गोली मारकर मार डाला। परिवार में माता-पिता और बेटा ही रहते थे। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज करके आरोपी को पकड़ने के लिए रेड की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News