कनाडा में पंजाब की बेटी की ह+त्या, परिवार में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 10:15 AM (IST)

संगरूर: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में संगरूर शहर की एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। संगरूर शहर की प्रेम बस्ती गली नंबर 4 निवासी अमनप्रीत कौर सैनी (27) का शव चार्ल्स डेली पार्क, लिंकन (ओंटारियो) में मिला है।

मृतक युवती के बेहद करीबी रिश्तेदार और पूर्व नगर निगम संगरूर अमरजीत सिंह ने बताया कि उनके भाई इंद्रजीत सिंह सैनी, जो दूध प्लांट से सेवानिवृत्त हैं, की बेटी अमनप्रीत कौर सैनी पिछले 4 साल से कनाडा में रह रही थी और उसके परिवार को 21 अक्तूबर को कनाडा में उसकी हत्या के बारे में पता चला। हालांकि परिवार को अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि हत्या क्यों और कैसे हुई, लेकिन कनाडा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

मृतका अमनप्रीत कौर सैनी की दूसरी बड़ी बहन भी कनाडा में रहती है, जबकि मृतका का एक छोटा भाई जो आई.टी.आई. कर रहा है, संगरूर में अपने माता-पिता के साथ रहता है। अमरजीत सिंह पूर्व नगर पार्षद और संगरूर शहर के लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी से मांग की है कि मृतका अमनप्रीत कौर सैनी के शव को पंजाब लाने के लिए परिवार की सहायता की जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika