रूह कंपा देने वाली घटना, दामाद ने पत्नी सहित जिंदा जलाया ससुराल परिवार (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 12:21 PM (IST)

सिधवा बेटः यहां के गांव बीटला थाना महितपुर में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक नशेड़ी दामाद ने ससुराल परिवार पर पैट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। इस घटना में उसकी पत्नी, बेटा, बेटी, सास और ससुर बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से 4 की मौत हो गई। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार दामाद काली नशा करने का आदी थी। इसी बात से दुखी होकर पत्नी बच्चों सहित अपने मायके गांव बीटला में रह रही थी। जब पत्नी अपने बच्चों और सास ससुर सहित कमरे में सो रही थी तो पीछे से आए दामाद काली ने पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
PunjabKesari
इतना ही नहीं जाते हुए दरवाजा भी बाहर से बंद कर गया। पुलिस द्वारा शवों को सिविल अस्पताल नकोदर में भेज दिया गया है। थाना प्रमुख बलराज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तालाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News