अढ़ाई साल की मासूम को याद करके भावुक हुआ परिवार, रूंह कंपा देने वाली दी थी मौत
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 04:52 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): अढ़ाई साल की मासूम बच्ची दिलरोज कौर को पिछले साल शिमलापुरी के इलाके में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था। आज मासूम की हत्या को एक साल पूरा हो गया है। उसकी याद में उसके परिवार ने गुरुद्वारा साहिब, ढोलेवाल में अरदास करवाई।
उल्लेखनीय है कि इस हत्या में कातिल महिला सलाखों के पीछे है। आज इस अरदास में परिवार एक बार फिर से भावुक हो गया, क्योंकि इसमें मासूम को बेरहमी से मारा गया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि नन्ही दिलरोज उनके परिवार में सबके दिल में रहती थी और उसके बिना परिवार में कुछ नहीं अच्छा लगता। माता-पिता ने कहा कि अपने बच्चों को संभाल कर रखो, क्योंकि उनका बिछड़ना बेहद दर्द देता है। बता दें कि पड़ोसी महिला ने दिलरोज को सोची समझी साजिश के तहत अगवा कर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था, इतना ही नहीं उसके शव को दफना दिया था।