पंजाब में सरेबाजार नौजवान की ह+त्या, मंजर देख दहले लोग

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 10:42 AM (IST)

पंजाब डेस्कः जिले के गांव कालेके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के चौक में रंजिशन 15-20 हमलावरों ने 2 नौजवानों पर तेजधार हथियारों से हमला कर  एक को मौत के घाट जबकि दूसरे को घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार गांव कालेके में रूपिंदर शर्मा (23) पुत्र राज कुमार और जसपाल सिंह निवासी कालेके गांव स्थित PNB बैंक नजदीक बैठे हुआ थे, जहां 15-20 हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया, जिस कारण रूपिंदर शर्मा बुरी तरह घायल हो गया, जबकि दूसरे साथी के हाथ में गोली आर-पार हो गई। 

गांव में शोर मचने पर उक्त नौजवानों के परिवारों ने उन्हें तुरंत एंबुलैंस के जरिए इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने रूपिंदर शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल जसपाल सिंह का इलाज चल रहा है। अस्पताल द्वारा घनौला पुलिस को इस घटना की सूचना देने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News