पंजाब में शर्मनाक घटना, किसान ने गऊओं पर की ताबड़तोड़ Firing, मचा बवाल
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 01:30 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के फरीदकोट से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के गांव झोटीवाला में एक किसान के खेतों में गऊएं घुसने के कारण खेत मालिक ने गुस्से में आकर गऊओं पर गोलियां चला दी।
जांच में पता चला है कि उक्त गाय गुज्जर की थी, और वह पशुओं को चारा चराने के लिए ले जा रहा था, लेकिन जब उसकी गाय उक्त किसान के खेतों में जा घुसी तो किसान और गुज्जर की बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर किसान ने गोलियां चला दी। इस घटना में एक गाय की मौत हो गई।
उधर, गुज्जर का कहना है कि किसान ने गोली मेरे ऊपर चलाई थी, लेकिन वो नीचे बैठ गया, जो गाय को लग गई और उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।