बेटी के पैदा होने की खुशी में DJ पर कर रहा था Dance, उतार दिया मौ*त के घाट
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 12:04 PM (IST)

तरनतारन : तरनतारन जिले के विधान सभा हलका खडूर साहिब के गांव भैल में एक कार्यक्रम के दौरान डी. जे. पर भांगड़ा डालते हुए मामूली झगड़े के बाद एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान शमशेर सिंह (22) पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव भैल ढाएवाला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव में लड़की के जन्म की खुशी में कार्यक्रम रखा गया था, इस दौरान डी. जे. पर सभी डांस करके जश्न मना रहे थे। इसी बीच भंगड़ा डालते समय शमशेर सिंह का गांव के युवकों से झगड़ा हो गया, जिन्होंने शमशेर सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया। उधर, जवान बेटे की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि बेटे के हत्यारों को कड़ी सजा दी जाए। उधर, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर इस संबंध में गोइंदवाल साहिब थाने में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।