Jalandhar में वारदात! 2 दोस्तों ने पहले साथ बैठकर पी शराब और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 12:10 PM (IST)

जालंधर : शहर में बड़ी वारदात सामने आई है। संजय गांधी नगर की नहर पुली के पास एक अहाते में शराब पी रहे 2 दोस्तों में पैसों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई, जिसके बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने कुछ ही घंटे की जांच के बाद आरोपी हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज पुलिस कोर्ट में पेश करके डिमांड पर लगी। मृतक की पहचान बालिस्टर प्रसाद (उम्र 40) पुत्र नथवी प्रसाद निवासी कनाल रोड, संजय गांधी नगर के रूप में हुई है।

ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया ने बताया कि ढलाई का काम करने वाला बालिस्टर अपने दोस्त दीपक कुमार उर्फ दीपू के साथ संजय गांधी नगर पुली के पास ही अहाते में शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हो गई और वह झगड़ पड़े। आरोप है कि दीपक ने बालिस्टर के सिर पर ईंट मार कर उसकी हत्या कर दी और खुद फरार हो गए। वहीं जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो थाना 8 के प्रभारी यादविंदर सिंह, चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज अवतार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज और ह्यूमन सोर्सेस के माध्यम से आरोपी को ट्रेस करके उसे गिरफ्तार कर लिया। ए.सी.पी. आतिश भाटिया ने कहा कि आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को कल अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News