खेतों से मिला खून से लथपथ शव, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 10:22 AM (IST)

माछीवाड़ा साहिब : थाना कूमकलां के अंतर्गत आते गांव बलीएवाल के पास खेतों में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला, जिसे हत्या कर यहां फैंका गया था। बलीएवाल के निवासी कवलजीत सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है और सोमवार की रात 8.30 बजे वह हादीवाल की ओर अपने खेतों में मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि रास्ते में उसने सड़क पर खून देखा। जब उसने अपना मोटरसाइकिल रोक कर देखा तो किसान अमर सिंह के धान के खेत में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ था। इस व्यक्ति से सिर और मुंह पर काफी चोटों के निशान थे।
कवलजीत सिंह द्वारा इसकी सूचना कूमकलां पुलिस को दी गई और मौके पर अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने जांच के दौरान देखा कि व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की गई थी और उसके चेहरा लहूलुहान था। हत्या किए गए व्यक्ति के कपड़ों से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि इस व्यक्ति की हत्या कर शव यहां फैंका गया है या खेतों में ले जाकर उसकी हत्या की गई है।
शव की पहचान न होने के कारण पुलिस के लिए यह मामला काफी पेचीदा हो गया है। फिलहाल कूमकलां पुलिस ने इस अज्ञात व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here