Ludhiana में युवक शर्मनाक कांड, बालों से पकड़कर महिला को घसीटा और फिर...

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 08:00 PM (IST)

लुधियाना : जिले में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। नशे में धुत युवक ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला लुधियाना में स्थित बैंक कालोनी से सामने आया हैं, जहां पर नशे में धुत एक युवक ने मोहल्ले में जमकर हंगामा किया और गाली गलौच भी की। इस दौरान युवक ने एक महिला और उसके बेटे से मारपीट करते हुए उन पर ईंटों से वार कर दिया। पीड़ित महिला की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है।

खून से लथपथ महिला को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अमित कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पर घर पर थी और इस दौरान उक्त युवक जोकि नशा तस्कर भी है। उसकी पत्नी से गाली गलौच करने लगा और उस पर ईंटों से हमला कर दिया। खून से लथपथ उसकी पत्नी  तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसके  6-7 टांके लगे हैं। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस उसकी शिकायत दे गई है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

मोहल्ला निवासी एक महिला ने बताया कि शोर सुनकर जब वह घर से बाहर आए तो देखा कि शराब के नशे में धुत युवक महिला को बालों से घसीट रहा है। आोरपी युवक पहले कई बार लोगों से झगड़ा कर चुका हैं और आए दिन अपने साथियों सहित मोहल्ले में खड़ा रहता है। वहीं घायल महिला प्रवीण का कहना है कि आरोपी युवक मोहल्ले में गालियां निकाल रहा था जब उसने उसे रोका तो उस ईंटों से हमला करने लगा। इस दौरान उसका मोबाइल भी टूट गया। जब उसे रोकने की कोशिश की तो व उसे बालों से घसीटता हुआ गली में ले गया और मारपीट करने लगा। इसके बाद जब उसका बेटा और बेटी उसने बचाने के लिए आए तो आोरपी युवक ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उधर पुलिस का कहना है कि मामला रंजिशन लगता है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही अलगी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News