जमीन खरीदने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 11:53 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): 100 मरले जमीन का मालिक बनकर 2 लोगों के साथ 15 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना नई बारादरी की पुलिस ने केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में अनीस गांधी और अमित चावला निवासी न्यू जवाहर नगर ने बताया कि उन्होंने एक प्रॉपटी डीलर के जरिए सराय खास में 100 मरले का प्लाट देखा था। डीलर ने उनकीी मुलाकात विजय कुमार मेहता निवासी इंडस्ट्रियल एरिया से करवा दी। आरोप है कि विजय ने उन्हें यह प्लाट खुद का बताया और पीड़ितों से 1 लाख 20 हजार प्रति मरले के हिसाब से सौदा तय किया। पीड़ितों ने कहा कि उन्होंने बयाने के तौर पर विजय कुमार को 15 लाख रुपए दे दिए थे जिसके बाद तय की गई रजिस्ट्री की तारीख लगातार आगे निकलती रही लेकिन विजय ने न तो रजिस्ट्री कराई और न ही उनके पैसे लौटाए। 

पीड़ितों ने कहा कि उन्हें पहले बताया गया था कि इस प्लाट में वह कभी भी किसी भी तरीके की कंस्ट्रक्शन करवा सकते हैं लेकिन यह झूठा साबित हुआ और जीमन भी रेलवे से संबंधित निकली। काफी समय बीत जाने के बाद जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो विजय को फोन करने पर उसने गाली गलौज और धमकाना आरंभ कर दिया जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता लगा कि इस जमीन का असली मालिक दिलीप सिंह है और उन्हें धोखे में रखकर विजय ने इस जमीन को अपनी पत्नी के नाम 2007 में करवा लिया था। यही कारण थी कि वह इन लोगों की रजिस्ट्री नहीं करवा रहा था। वाकी की रकम रजिस्ट्री के बाद देनी तय हुई थी लेकिन मामला धोखाधड़ी का निकला तो पुलिस ने विजय कुमार मैहता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News