Action में नगर निगम, इन Properties को सील करने का लिया फैसला

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 10:41 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा बकाया किराया न देने वाली प्रॉपर्टियों को सील करने का फैसला किया गया है। यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित प्रॉपर्टियों को लीज पर दिया गया है। लेकिन इनमें से ज्यादातर प्रॉपर्टियों पर काबिज लोगों द्वारा लंबे समय से किराया नही दिया जा रहा है। हालांकि नगर निगम द्वारा बकाया किराया वसूलने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन प्रॉपर्टियों पर काबिज लोगों पर कोई असर नही हुआ। जिसका नतीजा यह है कि कई प्राप्तियों पर बकाया किराया का आंकड़ा 5 लाख तक पहुंच गया है। जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा आने वाले दिनों के दौरान इस तरह की प्रॉपर्टियों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पुष्टि सुपरिटेंडेंट राजीव भारद्वाज ने की है।

टारगेट से डबल हो सकती है रिकवरी
अगर नगर निगम द्वारा बकाया किराया वसूलने के लिए ठीक ढंग से कार्रवाई की जाए तो टारगेट से डब्ल रिकवरी हो सकती है। क्योंकि नगर निगम द्वारा बजट में किराए की वसूली के रूप में 10 करोड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है। जबकि बकाया किराए का आंकड़ा करीब 20 करोड़ बताया जा रहा है।

 लंबे समय से न लीज हुई रिन्यू, न रेंट बढा
इस मामले से जुड़ा एक पहलू यह भी है कि नगर निगम द्वारा जिन करीब 600 प्रॉपर्टियों को रेंट व लीज पर दिया गया है। उसका किराया नाममात्र है और लंबे समय से लीज रिन्यू नही हुई।  अगर नगर निगम द्वारा किराया बढाने का फैसला किया जाए तो काफी रेवेन्यू मिल सकता है, लेकिन इस मुद्दे पर बनाई गई कमेटी की मीटिंगों का कोई नतीजा नही निकला। 

यहां होगी कार्रवाई

- बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे स्थित स्कूटर मार्केट
- जवाहर नगर मार्केट
- ई एस आई रोड मार्केट
- माता रानी चौक मार्केट
- सुखदेव मार्केट, चाट मार्केट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News