नकोदर हत्याकांड के बाद दहशत में बड़े कारोबारी, आ रहे Gangsters के धमकी भरे फोन

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 02:08 PM (IST)

जालंधर (खुराना):  नकोदर के बाजार में सरेआम फायरिंग करके गैंगस्टरों ने एक युवा कपड़ा कारोबारी तथा उसके गनमैन का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया जिससे एक बार फिर गैंगस्टरों द्वारा किए जा रहे अपराध राज्य भर में चर्चा में आ गए हैं । नकोदर चूंकि जिला जालंधर में पड़ता है इसलिए इस जिले में विशेष दहशत पाई जा रही है। इस घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ तथा कई अन्य गैंगस्टरों का नाम पंजाब के बच्चे-बच्चे की जुबान पर आ गया था। इसी दौरान इन गैंगस्टरों के नाम का इस्तेमाल करके पूरे पंजाब में धमकी भरे फोन आने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज तक बरकरार है।

गौरतलब है कि अकेले जालंधर शहर में ही करीब दो-तीन दर्जन बड़े कारोबारियों को इन गैंगस्टरों के धमकी भरे फोन आ चुके हैं। ज्यादातर फोन काॅल में 15 लाख रुपए की डिमांड की जाती है। कुछेक से इससे ज्यादा पैसे मांगे गए तो कुछेक को केवल 5 लाख देने के लिए कहा गया। खास बात यह भी है कि इन दो तीन दर्जन लोगों में से बहुत कम लोगों ने इस घटना की पुलिस के पास शिकायत की। ज्यादातर ने इस बाबत केवल अपने जानकारों को ही बताया और पुलिस तक पहुंच ही नहीं की। शहर में आम चर्चा है कि जिन लोगों ने धमकी भरे फोन काल्ज की शिकायत पुलिस को की, उनसे संबंधित मामलों की भी गंभीरता से जांच नहीं की गई और इस बाबत आज तक एक भी मामला ट्रेस नहीं किया गया।

‘आप’ के राज में पंजाब पुलिस की इमेज डाऊन हुई : शैरी चड्ढा
कांग्रेस 
के युवा पार्षद तथा रेडीमेड कपड़ों के प्रमुख कारोबारी शैरी चड्ढा ने नकोदर में युवा व्यापारी की हत्या पर चिंता जताते हुए कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से ही पंजाब पुलिस की इमेज काफी डाऊन हुई है । उन्होंने कहा कि इससे पहले पंजाब पुलिस को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल माना जाता था परंतु अब इसके अधिकारियों और कर्मचारियों के मनोबल में काफी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि जब चुने हुए प्रतिनिधि ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की वर्दी पर हाथ डालने की हिम्मत दिखाएंगे तो आम लोगों को क्या नसीहत मिलेगी। चड्ढा ने कहा कि नकोदर के कपड़ा कारोबारी को पिछले दो-तीन महीनों से फोन पर धमकियां मिल रही थीं जिसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और ना ही संबंधित टेलीफोन नंबर से जांच शुरू की। शैरी चड्ढा ने कहा कि पूरे पंजाब में गैंगस्टरवाद बढ़ने के साथ-साथ साइबरक्राइम और छोटे अपराधों में भी चिंताजनक हद तक वृद्धि हुई है जिसे आप सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और राज्य के लाॅ एंड आर्डर की स्थिति को सुधारने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News