पंजाब के नेशनल हाईवे पर चक्का जाम को लेकर बड़ी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:46 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): दलित भाईचारे द्वारा लुधियाना-जालंधर नेशनल हाईवे पर किया जा रहा प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है। आईपीएस वाई पूरन कुमार द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में इंसाफ न मिलने के कारण आज दलित समुदाय ने लुधियाना के जालंधर बाईपास चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। दलित भाईचारे ने पांच घंटे तक हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान हाईवे पूरी तरह से जाम रहा और हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दलित भाईचारे के नेता यशपाल चौधरी और रमनजीत लाली ने न्याय की मांग उठाई। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार दलित समुदाय को न्याय दिलाने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि जब तक आईपीएस पूरन कुमार के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक दलित समुदाय हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा। सलेम टाबरी थाना पुलिस ने दलित समुदाय के नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी। सरकार से बात करने का काम किया जाएगा, जिसके बाद लगभग पांच घंटे बाद दलित समुदाय ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम खोल दिया।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों द्वारा थोड़ी देर में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की जाएगी। कुछ प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे हैं और उन्होंने उनकी मांगों को ध्यान में रखकर उनकी आवाज उठाने का आश्वासन दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here