संसदीय दल बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी का हुआ स्वागत

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 06:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लोकसभा चुनावों ने देश के सभी लोगों को काफी चिंता में डाला हुआ था कि इस बार क्या होगा। फिलहाल चुनाव निपट चुके हैं और परिणाम भी आ चुका है। इसी के चलते आज जगत प्रकाश नड्डा जी का संसदीय दल में स्वागत किया गया है।

उन्होंने कहा कि वह बेहद प्रसन्न है कि एनडीए ने लोकसभा में लगातार तीसरी बार बहुमत प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार बन रही है, अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनी है और सिक्किम में भी एनडीए की सरकार बनी है। इसके लिए वह बहुत-बहुत बधाई देते हैं।

PunjabKesari

तो वहीं इसी की खुशी में तरुण चुघ बीजेपी का झंडा फहराते हुई दिखाई दिए। उनसे सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि भविष्यवाणी की गई थी कि बीजेपी तेलंगाना की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी, दक्षिण की सबसे बड़ी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरेगी, वह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि कल तक जो केसीआर तानाशाही की सरकार चल रही थी, जनता ने उन्हें साफ कर दिया है। कांग्रेस भी बहुत पीछे है। उन्हें पूरा यकीन है कि तेलंगाना की जनता का आशीर्वाद मोदी जी के साथ था और आगे भी रहेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News