पंजाब कांग्रेस से फिर अलग हुए Navjot Sidhu के सुर, AAP से गठबंधन को लेकर कह दी बड़ी बात
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 03:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के मध्य विवाद छिड़ा हुआ है। दोनों पार्टी के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है जबकि दूसरी ओर 'आप' और कांग्रेस पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन में एक साथ है। दरअसल, पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की गिरफ्तारी के बाद दोनों पार्टियों में ये विवाद शुरू हुआ। अब इस सारे सियासी घमासान के बीच पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है और एक बार फिर उनके सुर राज्य इकाई से अलग नज़र आए हैं। जिसमें उन्होंने 'आप' तथा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को नसीहत दी है।
इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट के ज़रिए दोनों पार्टी के मध्य चल रहे विवाद और वर्तमान हालातों को देखते हुए I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, "I.N.D.I.A गठबंधन एक ऊंचे पहाड़ की तरह खड़ा है। यहां-वहां के तूफान से इसकी भव्यता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस ढाल को तोड़ने और तोड़ने का कोई भी प्रयास निरर्थक साबित होगा। पंजाब को समझना होगा कि यह भारत के प्रधानमंत्री को चुनने का चुनाव है, न कि पंजाब के मुख्यमंत्री का। #JudegaBharatJeetegaIndia"
The I.N.D.I.A alliance stands like a tall mountain … a storm here and there will not affect its Grandeur !!! Any attempt to sabotage and breach this shield to safeguard our Democracy will prove futile … Punjab must understand that this…
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 1, 2023
पंजाब कांग्रेस कर रही विरोध
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस द्वारा राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने का कड़ा विरोध किया जा रहा है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा इस गठबंधन के सख़्त खिलाफ हैं। कांग्रेस नेताओं ने आलाकमान को यह सलाह भी दी थी कि पंजाब को छोड़ कर देश स्तर पर गठबंधन किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here