एक बार फिर सुर्खियों में Navjot Sidhu, सोशल मीडिया पर शेयर की इस Post से छिड़ी चर्चा
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:40 PM (IST)
पंजाब डेस्क : राजनीति से दूरी बनाए बैठे पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू की एक पोस्ट से जानीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। नवजोत सिद्धू ने सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं।
नवजोत सिद्धू ने ट्वीट (X) पर तस्वीर शेयर कर लिखा, ''ग्रेस पर्सोनिफाइड...भारतीय राजनीति की 'आयरन लेडी' प्रियंका गांधी से आज मुलाकात।'' दिल्ली चुनावों से पहले नवजोत सिद्धू की इस पोस्ट से चर्चा चल रही है कि वह एक बार राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं। इससे पहले नवजोत सिद्धू ने लोकसभा चुनाव 2024 में राजनीति से दूरी बना लगी थी। कांग्रेस सिद्धू को पटियाला सीट से चुनावों में खड़ना चाहती थी लेकिन सिद्धू ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि वह एक बार फिर राजनीति में एक्टिव हो रहे हैं या ये एक साधारण मुलाकात है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here