Navjot Sidhu की क्रिकेट में Entry, काफी अर्से बाद सुनने को मिलेगी शायरी भरी Commentary
punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 06:35 PM (IST)

पंजाब डैस्क : देश में जहां लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियों के राजनेता सक्रिय हो गए हैं, वहीं पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पालिटिक्स से किनारा कर एक बार फिर से क्रिकेट में एंट्री करने जा रहे हैं। जी हां, नवजोत सिद्धू एक बार फिर आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों में कमैंट्री करते दिखेंगे। जी हां, सिद्धू वही शख्स हैं, जो क्रिकेट में शायरी भरी कमैंट्री के लिए जाने जाते हैं। सिद्धू को लेकर एक टवीट भी जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है ''ठोक दे गिल्ली "चकदे फट्टे, नप्प दे किल्ली, रात नू जालंधर सवेरे दिल्ली" या "छा गए गुरु"। ये पंक्तियाँ आपको तुरंत अब तक के सबसे जोशीले क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू की याद दिला देंगी।
यह भी पढ़ें: How Dare You ....? केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के CM मान, बोला-मोदी सरकार पर हमला
वहीं सिद्धू की क्रिकेट में वापसी को लेकर लोगों के कई तरह के सुझाव सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा सिद्धू गर्मजोशी के साथ क्रिकेट में स्वागत किया जा रहा है, तो कुछ का कहना है कि क्रिकेट की बजाय आने वाले लोकसभा चुनावों पर ध्यान दें। सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा कमैंटस के जरिए सिद्धू का एक बार फिर से क्रिकेट की दुनिया में भरपूर स्वागत किया जा रहा है तथा कहा जा रहा है कि काफी अर्से बाद क्रिकेट में शायरी सुनने को मिलेगी तो कुछ का कहना है कि आपकी कमैंट्री का बेसब्री से इंतजार था। इस तरह से कई लोग सिद्धू को क्रिकेट जगत में देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : पुलिस ने Punjab के शिक्षा व सेहत मंत्री को लिया हिरसात में