जेल में बंद नवजोत सिद्धू की बिगड़ी तबीयत
punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 03:19 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जेल में बंद नवजोत सिद्धू की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के कारण उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में लाया गया, जहां उनका मैडिकल चेकअप करवाया जा रहा है।
बता दें कि 1988 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 19 मई में एक साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से वह पटियाला जेल में बंद हैं। यह रोडरेज मामला 34 साल पुराना है। उस दौरान सिद्धू क्रिकेटर हुआ करते थे और वो अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्कीट में गए थे। वहां पर पार्किंग में उनकी एक 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई। इस दौरान सिद्धू ने उन्हें घुटने से मारकर गिरा दिया। आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।