Punjab : व्यापारियों के लिए नया फरमान, इन पार्सलों की बुकिंग हुई बंद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 11:13 AM (IST)
लुधियाना (गौतम): हौजरी सीजन के चलते व्यापारियों को पेश आ रही दिक्कत को देखते हुए विभाग द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे है जिसके चलते विभाग ने पार्सल विभाग में रात की ड्यूटी के लिए भी एक स्पैशल सुपरवाइजर की डयूटी लगाई है ताकि ट्रेनों की ब्रेकों में माल की लोडिंग की जा सके।
इसके लिए विभाग द्वारा लेबर का भी प्रबंध किया गया है। इसी के चलते विभाग ने पार्सल बुकिंग में 125 किलोग्राम से अधिक भार वाले नग की बुकिंग पर रोक लगा दी है। विभाग का मानना है कि अधिक भार वाले नग लेबर को लोड करते हुए मुश्किल का सामना करना पड़ता है और कई बार जिस पार्टी का नग होता है, वह मौके पर मौजूद नहीं होती और न ही उसकी लेबर आती है जिस कारण नंबर के हिसाब से माल लोड करना होता है।
अधिक भारे नग होने की वजह से दूसरे लोगों का माल भी लोड नहीं हो पाता था और ब्रेक खाली चली जाती थी। इससे रेलवे के रैवेन्यू को भी नुकसान होता है और व्यापारियों का माल भी जमा हो जाता है। कम भार वाले नग होने के कारण एक तो व्यापारियों को किराया कम देना होगा और उल्टा माल लोड करने व पहुंचने में भी आसानी होगी । सोमवार को भी विभाग द्वारा अधिक भार वाले व बड़े साइज वाले नगों को वापस भेज दिया गया, जिनको एजेंटों की तरफ से स्टेशन पर ही एक से दो नग कर बुक करवाए गए। अधिकारियों का कहना है कि छोटे नग की स्कैनिंग भी आराम से हो जाती है, क्योंकि बड़े नग मशीन में नहीं आते और हाथ से डिक्टेटर से उन्हें चैक करना पड़ता है। माल की लोडिग को तेज करने के लिए ही यह कदम उठाया गया है। इससे जहां व्यापारियों को लाभ होगा, विभाग की तरफ से कार्य प्रणाली में तेजी आएगी ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

