किसानी मसले को लेकर नवजोत सिद्धू ने घेरी मान सरकार, कही यह बात

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 02:39 PM (IST)

जलंधर /कोटकपूरा: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानी मसले पर पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया। कोटकपूरा पहुंचे सिद्धू ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मैं आज का नहीं बल्कि बचपन से किसानी का हितैषी हूं।

 

आज किसानी की बुनियाद ही पूरी तरह हिली पड़ी है। भगवंत मान पर शब्दिक हमला बोलते सिद्धू ने कहा कि अब भगवंत मान का दिल्ली माडल कहां गया ? मैं मान साहिब से पूछना चाहता हूं कि आप कोट पहन कर अखबारों में इश्तिहार देने के लिए आजकल बहुत पहल कर रहे हो, क्या आपने कभी बुनियानी चीज़ देखी है। उन्होंने कहा कि जिस नोडल एजेंसी को बीजों की जो ज़िम्मेदारी दी गई है, उसकी प्रोटेक्शन एक प्रतिशत है। यदि सरकारी विभाग के पास एक प्रतिशत ही प्रोटेक्शन है और वह भी प्राइवेट प्लेयर को दे रहा है तो किसान क्या करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News