घर में संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने के बाद Navjot Sidhu ने उठाया ये बड़ा कदम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 02:13 PM (IST)

पटियाला: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के घर संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने के बाद अब सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवा दिए गए हैं। मंगलवार को फिर से जब थाना लाहौरी गेट की पुलिस ने इलाके में सर्च की तो उनको कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बता दें कि रविवार की शाम को सिद्धू के घर एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया था जोकि ड्राइंग रूम में विंडो से अंदर झांक रहा था। जब सिद्धू के कुक ने आकर उसको पूछा तो वह कोठी की छत पर चढ़ कर छलांग लगाकर फरार हो गया। इसके बाद सिद्धू ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाऊंट पर दी और पुलिस ने हरकत में आकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस को अभी तक इस मामले में कुछ भी पता नहीं लग सका।