सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भेजा इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 11:59 AM (IST)

जालंधर: पंजाब के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अहम मंत्रालय छीने जाने के बाद से खफा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गत दिवस पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संबोधित अपने इस्तीफे को रविवार को ट्विटर पर सांझा किया था। आज उन्होंने अन्य ट्वीट करके बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी अपना इस्तीफा आज उनके सरकारी आवास के पते पर भेज दिया है,जो जल्द ही उनको मिल जाएगा।   

PunjabKesari

 राहुल को10 जून को ही भेज दी थी चिट्ठी
ट्विटर पर इस्तीफे का पत्र पोस्ट करने के साथ सिद्धू ने लिखा है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को संबोधित करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। सिद्धू के मुताबिक 10 जून को ही उन्होंने यह पत्र तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया था। 

PunjabKesari

कैप्टन ने लोकसभा चुनाव में हार के लिए सिद्धू को ठहराया था जिम्मेदार
बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके बाद कैप्टन ने सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग छीनकर उन्हें ऊर्जा मंत्री बना दिया था पर काफी लंबे समय के बाद भी सिद्धू ने विभाग नहीं संभाला। 

PunjabKesari

मंत्रालय बदले जाने के एक माह बाद भी सिद्धू ने नहीं संभाला प्रभार
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इस समय मंत्रालय बदले जाने से काफी नाराज हैं। बीते 6 जून को मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने सिद्धू से शहरी निकाय के साथ पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग वापस ले लिए थे और उन्हें ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा था। अमरेंद्र ने सिद्धू से विभाग वापस लेते हुए इसके लिए उनके खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया था और इसके बाद से दोनों के बीच तनाव सार्वजनिक हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News