फिर साधा सिद्धू ने निशाना- केंद्र या कैप्टन सरकार पर, पढ़ें
punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 11:51 AM (IST)

जालंधर: पंजाब के मंत्रालय से बाहर हो चुके नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए लगातार केंद्र सरकार को निशाना बनाते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपने ट्विटर पर आए दिन वह अपनी भावनाएं लगातार जाहिर करते रहते हैं। आज नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘फन कुचलने का हुनर भी सीखिए जनाब... सांपों के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते।’’ इस ट्वीट के जरिए सिद्धू ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है।
गौरतलब है कि सिद्धू पहले लॉकल बॉडीज में कार्यरत थे किंतु पद से हटाए जाने के बाद वे राजनीति से काफी पीछे हट गए थे। लेकिन 2-3 महीनों से वह फिर से सक्रिय हो गए हैं। सिद्धू के मुख्यमंत्री बनने के कयास भी लगाए जा रहे थे। इसी के चलते उन्हें पिछले दिनों उन्हें सी.एम. और डिप्टी सी.एम. की उपाधि मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही थी। कैबिनेट में भी उनके किसी बड़े पद के मिलने की उम्मीद थी। इसलिए उन्होंने अपनी सरकार पर ही निशाना साधते हुए यह ट्वीट किया है। आज के इस ट्वीट में उन्होंने यह कहने का प्रयास किया है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह अपने रास्ते से पीछे नहीं हटेंगे।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here