नवरात्रि पर करने जा रहे हैं माता चिंतपूर्णी सहित इन शक्तिपीठों के दर्शन, जानें मंदिर खुलने का समय

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 05:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : नवरात्रि शुरू हो गई है और धार्मिक शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी, श्री नयना देवी मंदिर, बज्रेश्वरी माता, ज्वालामुखी मंदिर व श्री चामुंडा मंदिर के परिसर सज गए हैं। इस दौरान रोजाना भारी संख्या में लोग मां के दर्शन करने पहुंचेंगे। 

आपको बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर मां के दर्शन हेतु मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। इस दौरान लाइन व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 

वहीं श्री नयना देवी मंदिर नवरात्रों के दौरान रात के समय मात्र 2 घंटे के लिए बंद होगा और 22 घंटे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के द्वार खुले रहेंगे। इसके साथ ही कांगड़ा मंदिर के कपाट सुबह 4:00 बजे खोल दिए जाएंगे और सप्तमी, अष्टमी व नौंवी को सुबह तीन बजे रात 10 बजे तक कपाट खुले रहेंगे। 

माता ज्वालामुखी में हर रोज सुबह 5 बजे मंदिर के गर्भगृह के कपाट खोले जाएंगे और विशेष पूजा-अर्चना के साथ भक्तजन माता के दर्शन करेंगे। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में पहले नवरात्रि पर मंदिर कपाट सुबह पांच बजे खोले जाएंगे। इसके बाद मंदिर में पूजा प्रकिया के बाद सुबह 6 बजे से श्रद्धालु माता के दर्शन कर पाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News