NEET 2023: Examination Hall में एंट्री की सख्त चैकिंग प्रक्रिया से टैंशन में आए भावी डाक्टर्स

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 02:41 PM (IST)

लुधियाना : डाक्टर बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए बैरीकेट पार करने के समान नैशनल एलिजीबिल्टी कम एंट्रैंस टैस्ट (नीट) रविवार को लुधियाना के 4 स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुआ। इस परीक्षा को क्लीयर करने वाले स्टूडैंट्स के लिए देश भर के मैडिकल, डैंटल व आयुष कालेजों में एम.बी.बी.एस.,बी.डी.एस. व बी.ए.एम.एस.,बी.एच.एम.एस. समेत विभिन्न मैडिकल कोर्सेज में एडमिशन के दरवाजे खुलते हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक हुई। इससे पहले नैशनल टैस्ट एजैंसी द्वारा परीक्षा में अपीयर होने वाले कैंडीडेट्स के लिए बनाए गए सख्त नियमों के चलते युवाओं को परीक्षा केंद्रों के बाहर चैकिंग प्रक्रिया से गुजरने के दौरान टैंशन हुई। 

PunjabKesari

लंबी चैकिंग प्रक्रिया के चलते कैंडीडेट्स अपने पेरैंट्स के साथ तय समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंच गए लेकिन परेशानी तब हुई जब चैकिंग के नाम पर बनाए नियमों में उनको कोई ढील नहीं दी गई। एन.टी.ए. द्वारा तय नियमों के चलते परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पूर्व छात्राओं के हेयर बैंड तक उतरवा लिए गए वहीं सोने की चेन या हाथ में कड़ा व ब्रेसलेट पहनकर आने वाले कैंडीडेट्स को भी तब अंदर जाने दिया जब उन्होंने इसे उतार दिया। वहीं कई कैंडीडेटस को तो नंगे पांव ही परीक्षा हाल में जाने दिया क्योंकि वे जूते पहनकर आए थे। हालांकि यह सब देखकर बच्चों के साथ आए पेरैंट्स एन.टी.ए. की इस सख्ती का दबी जुबान में विरोध भी कर रहे थे लेकिन बच्चों के भविष्य के मद्देनजर खुलकर बोलने में हिचकिचाते रहे।

PunjabKesari

बता दें कि एन.टी.ए. ने परीक्षा से पहले कई बार कैंडीडेट्स को निर्देश दिए थे कि ऐसी कोई भी चीज पहनकर परीक्षा देने न आएं जो प्रतिबंधित की गई है। इसके लिए एजैंसी ने बकायदा एक लिस्ट भी जारी की थी और छात्रों को उसे ध्यान से देखने के बाद ही परीक्षा केंद्र तक आने की हिदायत की गई थी। वहीं परीक्षा के चलते परीक्षा केंद्रों के बाहर ट्रैफिक जाम के हालात भी बने रहे।

PunjabKesari

चारों परीक्षा केंद्रों पर 60 स्टूडैंट्स रहे एबसैंट

उधर नीट के लिए लुधियाना के 4 परीक्षा केंद्रों जिनमें ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, बी.सी.एम. आर्य स्कूल,आत्म देवकी निकेतन और दर्शन एकैडमी में अपीयर होने वाले कैंडीडेट्स की संख्या में भी कमी दर्ज की गई। एन.टी.ए. की सिटी कोआर्डिनेटर डा. परमजीत कौर ने बताया कि नीट के लिए शहर के चारों केंद्रों में 2737 कैंडीडेट्स ने अपीयर होना था जिनमें से 2677 ही अपीयर हुए जबकि 60 कैंडीडेट्स एबसैंट दर्ज किए गए हैं।

PunjabKesari

आसान पेपर देख चेहरे पर आई मुस्कान

PunjabKesari

पिछले लंबे समय से दिन-रात नीट की तैयारी कर रहे स्टूडैंट्स बेशक एग्जामिनेशन हाल में बैठने तक टैंशन में थे लेकिन ज्यों ही उन्होंने आसान पेपर देखा तो उनकी सारी टैंशन छू मंतर हो गई। परीक्षा केंद्र से बाहर आए स्टूडैंट्स सान्या अग्रवाल,रीतविक आनंद और दीपांशू अरोड़ा ने कहा कि उन्हें फिजिक्स को लेकर ज्यादा चिंता थी लेकिन फिजिक्स का पूरा पार्ट बेहद आसान था। बायो के प्रश्न भी काफी सरल थे लेकिन कैमिस्ट्री के 4 प्रश्न कुछ घुमावदार थे। लेकिन तय समय से पहले ही पेपर हल कर लिया था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि परीक्षा में 720 में से 720 अंक ही आ जाएंगे। काऊंसलर तेजप्रीत सिंह ने बताया कि इस बार का पेपर पिछली बार की तरह ही बेहद आसान था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस बार भी टॉपर्स फुल मार्क्स लेकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे लेकिन आसान पेपर के चलते टॉप मैडीकल कालेजों में डिमांड काफी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News