बिजली विभाग की लापरवाही, जूतों की दुकान में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 01:26 PM (IST)

तरनतारन : कस्बा भिखीविंड में स्थित कमल बूट नामक दुकान में बीती सुबह अचानक आग लग गई। करीब 1 घंटे के बाद नगर परिषद पट्टी की फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। इसके अलावा करीब 2 घंटे के बाद तरनतारन व अमृतसर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari

कमल बूट हाऊस के मालिक हरजिंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह व राजदीप सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनकी दुकान आग की चपेट में आई है। इस घटना से पहले कई बार बिजली विभाग को दुकान के आगे स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने संबंधित सूचना दी गई थी, परंतु विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया। इस ट्रांसफार्मर का एक फेस सीधा किया गया है। 8 माह पहले भी इस ट्रांसफार्मर द्वारा अधिक बिजली निकालने के कारण नजदीक स्थित कपड़े की दुकान को आग लगी थी। आग लगने के कारण भारी माली नुक्सान हुआ है। लापरवाही का कारण बनने वाले बिजली अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए व नुक्सान का मुआवजा मिलना चाहिए।

हलका खेमकरण के विधायक सर्वन सिंह धुन का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी। अगर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आग लगी है तो इस पर कानूनी कार्रवाई होगी। इस मामले को लेकर जब पंजाब स्टेट पावरकाम के डायरैक्टर जसबीर सिंह ढिल्लों के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी। बिजली विभाग की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News