जंगल में जुआ खेल रहे रिटायर्ड डीएसपी का भतीजा और चंडीगढ़ पुलिस का हवलदार Suspend

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 11:05 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-31 थाना एरिया में गुरुद्वारे के समीप जंगल एरिया में जुआ खेलते पकड़े गए 11 लोगों में रिटायर्ड डी.एस.पी. का भतीजा और यू.टी. पुलिस का हवलदार भी शामिल था। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट का केस दर्ज कर उन्हें जमानत पर छोड़ा था। इसमें शामिल रिटायर्ड डी.एस.पी. के भतीजे और यू.टी. पुलिस के हवलदार सैक्टर-20 निवासी राजेश कुमार को विभाग ने सस्पैंड कर दिया है। 

सैक्टर-31 स्थित गुरुद्वारे के पास जंगल एरिया में पुलिस ने सट्टा खेलते 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। उनसे चार लाख 16 हजार 275 रुपए और कार्ड बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामदरबार निवासी सुमित कुमार, सैक्टर-25 निवासी राकेश, सैक्टर-23 निवासी अनील कुमार, रमन, शिव बुध, पंचकूला के सैक्टर-19 निवासी शंकर, धनास निवासी राजिंदर सिंह, सैक्टर-47 निवासी पवन कुमार, जीरकपुर निवासी गुलाम, सैक्टर-35 निवासी सिमरन और सैक्टर-20 निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News