इस Bank में आए कोरोना के नए केस, मचा हड़़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 03:42 PM (IST)

भोगपुर (राणा भोगपुरिया): पंजाब एंड सिंध बैंक भोगपुर के स्टाफ पर कोरोना की मार पड़ी है। बैंक के कुछ कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण बैंक ब्रांच को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा।  

PunjabKesari

सूचना अनुसार कुछ दिन पहले बैंक मैनेजर विक्रमजीत सिंह सरना कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिस कारण उन्हें एकांतवास में जाना पड़ा। उसके बाद बैंक के और कर्मियों के करोना टेस्ट करवाए गए तो उनमें से 3-4 और बैंक कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया और बैंक को तुरंत बंद करना पड़ा, जिस कारण बैंक ग्राहकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बैंक के आगे लिख कर लगाया गया है कि बैंक ग्राहक अपना काम बैंक की काला बकरा ब्रांच में जाकर करवा सकते हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण भोगपुर में और बैंक में करोना संबंधी सख्ती कर दी गई है और किसी को भी बिना मास्क के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News