तेजी से Viral हो रही Jalandhar की ये तस्वीर... चुनावों से पहले राजनीति में छिड़ी नई चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 01:33 PM (IST)

पंजाब डेस्क :  जालंधर नगर निगम चुनाव से पहले वायरल हो रही एक तस्वीर से माहौल गरमा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में एक नेता हाथ में पिस्तौल व भारी संख्या में नोटो के साथ नजर आ रहा है। पंजाब सरकार ने पहले ही हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में ये तस्वीर इस नियम का उल्लंघन कर रही है। गौरतलब है कि वायरल हो रही ये तस्वीर जीटीबी नगर जैसे पॉश इलाके के 'आप' नेता लक्की ओबराय की है, जिसके बाद राजनीति में चर्चा छिड़ गई है। बताया जा रहा है कि, इस घटना के बाद से आम आदमी पार्टी पीछे हटती हुई नजर आ रही है क्योंकि इस घटना से पार्टी की छवि को नुकसान हो सकता है।

PunjabKesari

नेता लक्की ओबराय की पत्नी सिमरनजोत कौर इस बार नगर निगम चुनाव में झाड़ू की टिकट पर मैदान में हैं। उनके द्वारा वायरल की गई यह फोटो अब विवाद का कारण बन गई है। इस तस्वीर से उनकी पत्नी के चुनाव प्रचार में उनकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। बता दें कि लक्की ओबराय ने वार्ड नंबर 35 से 'आप' पार्टी का टिकट हासिल किया। इस सीट पर पहले 'आप' की नेत्री हरशरण कौर ‘हैप्पी’ को टिकट मिलने की संभावना थी, लेकिन लक्की ओबराय ने इस टिकट हासिल कर लिया। ये भी बता दें कि, हरशरण और उनके पति सुरिंदर भापा कांग्रेस कांग्रेस में शामिल हो गए।

PunjabKesari

लक्की ओबराय की वायरल हुई तस्वीर से चुनावी माहौल में एक नई हलचल पैदा कर दी है। जालंधर के इलाके के विधायक परगट सिंह ने इस विवादित फोटो को लेकर पूरी तरह से सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने चंडीगढ़ में आला पुलिस अधिकारियों को इस मामले की शिकायत भेज दी है और अब एक लिखित शिकायत भी दी जा रही है। 

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News