जालंधर लोकसभा उपचुनाव में सिख चेहरे उतारने को लेकर छिड़ी नई चर्चाएं

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 07:24 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी) : दोआबा की राजधानी जालंधर लोकसभा के उपचुनाव में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। शिरोमणि अकाली दल ने डा. सुखविंद्र सुक्खी, आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार रिंकू व कांग्रेस ने चौधरी करमजीत कौर को टिकट दी है। वहीं भाजपा ने सिख चेहरा इन्दर इकबाल सिंह अटवाल व अकाली दल (अमृतसर) ने गुरजंट सिंह कट्टू को चुनावी मैदान में उतारने से हलकों में नई चर्चाएं छिड़ गई हैं। भाजपा द्वारा सिख चेहरा उतारना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। इन चुनावों को लेकर सभी पार्टियों द्वारा कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं, क्योंकि जो जालंधर का सिकंदर होगा, उसकी पार्टी भविष्य में बड़ी बाजी मारने का इशारा करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News