13 नवंबर से जालंधर में शुरू होने जा रहा ये नया System, होगा खूब फायदा
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 06:08 PM (IST)
जालंधर : शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने फिर से बड़ा कदम उठाया है। निगम ने 143 करोड़ रुपये के दो टेंडर जारी किए हैं, जिनके तहत सेंट्रल, नॉर्थ, कैंट और वेस्ट हलकों में आने वाले सभी वार्डों में एक समान तरीके से कचरा उठाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद अब पूरे शहर से एक समान शुल्क (यूजर चार्ज) लिया जाएगा। निगम की योजना के अनुसार, नई एजेंसी अगले तीन साल तक घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठाने का काम करेगी। इसके अलावा, कचरे की प्रोसेसिंग और निस्तारण की जिम्मेदारी भी इन्हीं एजेंसियों को सौंपी जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार, पहले अलग-अलग जोनों में कचरा उठाने के अलग-अलग रेट तय थे, लेकिन अब पूरे शहर में एक जैसी दरें लागू होंगी। निगम के डोर-टू-डोर कलेक्शन प्रोजेक्ट पर 13 नवंबर से काम शुरू होने की संभावना है। इस दौरान यूनियन के विरोध को देखते हुए निगम ने लोगों से सहयोग की अपील की है। निगम का कहना है कि नई व्यवस्था लागू होने से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और स्वच्छता स्तर बेहतर बनेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

