कोरोना वायरस से निपटने के लिए नए आदेश जारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 10:15 AM (IST)

रूपनगर(सज्जन सैनी): पड़ोसी देश चाइना में कोरोना वायरस जैसी फैली नामुराद बीमारी लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है। इससे कई लोगों की मौत हो चुकी है। ‘वर्ल्ड हैल्थ संस्था’ की रिपोर्ट अनुसार 73300 के करीब कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 1870 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। इसी गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार के सेहत मंत्रालय ने देश भर के शहरों के स्वास्थ्य विभागों को नए आदेश जारी किए हैं जिससे भारत में यह बीमारी न फैले। 

पत्रकार से बातचीत करते हुए डा.एच.एन. शर्मा सिविल सर्जन रूपनगर ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए बहुत यत्न किए जा रहे हैं। पंजाब में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना जरूरी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग बाकायदा पोस्टर सामग्री बांटकर उन्हें जागरूक कर रही है। यदि आपके आसपास भी कोई कोरोना वायरस संबंधी लक्षण नजर आ रहे हैं तो आप तुरंत अस्पताल में जाकर इसकी जांच करवाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News