Punjab : सैंट्रल जेल में आने वाले कैदियों को लेकर नए आदेश, 1 अप्रैल से ...

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 05:52 PM (IST)

लुधियाना (स्याल):  ताजपुर रोड की सैट्रल जेल में आने वाले नए कैदियों/हवालातियों को 1 अप्रैल से श्री गोइंदवाल साहिब की सैट्रल जेल में भेजा जाएगा। उक्त आदेश ए.डी.जी.पी (जेल) द्वारा जेल के सुपरिंटेंडेंट को जारी किए गए हैं। जिसमें बताया गया है कि लुधियाना व शहीद भगत सिंह नगर से न्यायिक हिरासत में आने वाले बंदीयो को1अप्रैल से 31 में 2025 तक श्री गोइंदवाल साहिब की सैट्रल जेल में भेजा जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि सैट्रल जेल में बैंरकों की कम संख्या होने के चलते बंदीयो की संख्या काफी अधिक है। जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। बता दें कि अक्टूबर 2024 में भी नए बंदीयो को श्री गोइंदवाल साहिब की सैट्रल जेल में भेजा गया था। सैट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने सूचना को जेल ड्योढ़ी के मुख्यद्वार पर भी लगा दिया है। ताकि जो भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नए बंदीयो को जेल छोडऩे के लिए आए और किसी प्रकार की परेशानी से बच सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News