बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan को मिल रही धमकियों के बीच एक नया खुलासा, UK बुलाकर...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच एक नया खुलासा सामने आया है। पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस ने सलमान खान को UK बुलाकर टारगेट करने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने भट्टी की मदद से वहां शो बुक कराने की प्रक्रिया शुरू की थी और सलमान के बॉडीगार्ड शेरा से भी बातचीत हुई थी। हालांकि, अचानक ही लॉरेंस ने अपनी योजना बदल दी और हत्या करने की जगह केवल धमकी देने तक ही अपनी साजिश सीमित कर दी। शहजाद भट्टी ने ये भी खुलासा किया कि लॉरेंस का मकसद असल में सलमान को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि उनके नाम पर मीडिया और फेम हासिल करना था।
शहजाद भट्टी ने आगे बताया कि योजना पूरी तरह तय हो गई थी। लॉरेंस ने कहा था कि, सलमान को इंग्लैंड बुलाकर टारगेट किया जाएगा। इसको लेकर सलमान के बॉडीगार्ड शेरू से भी बात की गई थी, जिसके बाद बॉडीगार्ड शेरा ने इंग्लैंड में सलमान खान का शौ करवाने की बातचीत की। डॉन शहजाद भट्टी ने बताया कि इस पूरे घटना की वॉयस मैसेज भी उसके पास हैं।
इसके बाद जब पूरी योजना तय हो गई तो लॉरेंस ने कहा कि हत्या करने से मीडिया का ध्यान उस पर आ जाएगा और यह उसकी रणनीति के खिलाफ होगा। लॉरेंस ने कहा कि सलमान की हत्या नहीं करनी हैं बल्कि धमकी देनी है। इसके बाद भट्टी ने अपने लोगों को इस योजना से दूर कर दिया। वहीं आपको बता दें कि, शहजाद भट्टी यह नहीं बताया कि यह घटना किस साल की है। इस खुलासे से यह साफ हो गया है कि सलमान खान पर हमला करने की खबरें केवल मीडिया हाइप और गैंगस्टर के फेम की चाह से ही जुड़ी थीं, वास्तविक खतरा उतना गंभीर नहीं था।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर भी खुलासा
शहजाद भट्टी ने बताया कि, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी इसी तरह सिर्फ शोहरत पाने के लिए की गई थी। लॉरेंस और उसके सहयोगी गोल्डी बराड़ ने तुरंत वारदात की जिम्मेदारी ले ली थी, लेकिन असल में उनका उद्देश्य फेम बटोरना था। लॉरेंस ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी जेल में इंटरव्यू देकर ली और खुद को मास्टरमाइंड बताया। अब लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के रिश्ते में दरार पड़ चुकी है।
आखिर सलमान के पीछे क्यों पड़ा लॉरेंस
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर 1998 की जोधपुर शूटिंग के दौरान काले हिरण शिकार के आरोप लगे थे। उस समय की घटना के बाद से ही यह विवाद लगातार सुर्खियों में रहा है और लॉरेंस का गुस्सा भी इसी घटनाक्रम से जुड़ा रहा। काले हिरण को बिश्नोई समुदाय अत्यंत पूजनीय मानता है और शिकार के आरोपों ने सामाजिक धार्मिक संवेदनाओं को भड़काया। इस आरोप के चलते सलमान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और अदालत का रास्ता अपनाया गया। अप्रैल 2018 में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान को उम्र कैद की सजा सुना दी। 5 साल की सजा का आदेश जारी हुआ, हालांकि वे जमानत पर रिहा रहे। अब ये मामला राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here