Hello! मैं UK से बोल रहा हूं... आपका नंबर मैरिज ब्यूरो से लिया है, होश उड़ा देगा मामला
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:54 AM (IST)

जालंधर : शातिर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस बार एक हैरानीजनक कारनामा सामने आए है। शादी का झांसा देकर साइबर ठगों ने लाखों रुपए उड़ा लिए। मामला शहर के रामा मंडी से सामने आया जहां एक युवती ने साइबर क्राइम को डाक के जरिए शिकायत दी है। युवती सुषमा ने बताया कि कैसे ठगों ने शादी का झांसा देकर उससे करीब 2.05 लाख रुपये हड़प लिए।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सुषमा की मुलाकात सोशल मीडिया पर रवि राजपूत नामक एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को यूके निवासी बताया। रवि राजपूत ने कहा कि उसने सुषमा का नंबर एक मैरिज ब्यूरो से प्राप्त किया है और वह शादी के इरादे से संपर्क कर रहा है। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और विश्वास जीतने के बाद आरोपी ने कहा कि वह के लिए गिफ्ट भेज रहा है।
कुछ दिनों बाद पीड़ित सुषमा को एक फोन आया, जिसमें खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि विदेश से आया गिफ्ट क्लीयर करवाने के लिए 18,500 रुपये शुल्क देना होगा। इस के बाद पैसे ट्रांसफर करने के बाद उसे एक अन्य फोन आया जिसमें कहा कि, 2 एप्पल प्रो मैक्स फोन आए हैं, जिसके लिए आपको 72 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। यही नहीं इसके बाद फोन आया कि जिसमें व्यक्ति ने कहाकि आपके लिए यूके से गोल्ड आया है, जिसकी जीएसटी फाइल करनी है और इसके लिए 1.85 लाख रुपए जमा करवाने होंगे। इसके बाद अलग-अलग बहानों से उससे और पैसे मांगे गए। कुल मिलाकर ठगों ने विभिन्न खातों में 2.05 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए।
इसी बीच रवि का फोन भी आया कि जो कहने लगा कि कोरियर वाली पेमेंट क्लियर कर दो नहीं तो आपके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दूंगा। इसके बाद सुषमा को शक हुआ और उसने कुरियर कंपनी से संपर्क किया, तब उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड की शिकार हो चुकी है। उसने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here