पंजाब में डेरा प्रमुख Expose! अंदर पड़े सामान को देख चक्करों में पड़ी पुलिस, होश उड़ा देगी खबर
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 02:35 PM (IST)

जालंधर: जालंधर कैंट के एक धार्मिक डेरे से चौकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, डेरा संचालक को डेरे के भीतर बने तहखाने से एक महिला के साथ पकड़ा गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, संचालक की पत्नी प्रीति ने अपने पति पर अनैतिक संबंधों का आरोप लगाया था। उनके बीच तलाक का मामला चल रहा है और प्रीति वर्तमान में दो बच्चों के साथ दीप नगर में रहती हैं। प्रीति को बुधवार को सूचना मिली कि उनका पति कैंट के दशहरा ग्राउंड में एक महिला के साथ घूम रहा है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसका पीछा किया और अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ डेरे के बाहर डेरा संचालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन रात भर असफल रहीं।
गुरुवार सुबह सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और डेरा संचालक व महिला साथी को गिरफ्तार किया। थाना सदर के एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि दोनों सहमत व परिपक्व थे और अपनी मर्जी से संबंध में थे। मेडिकल जांच के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। पुलिस ने डेरे के अंदर से दो मंजिला आलीशान इमारत, तहखाना, ड्राईफ्रूट से भरा फ्रिज, महिलाओं के कीमती मेकअप, शानदार बेडरूम, दरवाजों पर नो एंट्री प्लेट, महंगी जूतियां और महिलाओं के सैंडल व पर्स के साथ भरी अलमारी बरामद की। प्रीति ने आरोप लगाया कि अदालत में पेश होने पर उसका पति खुद को गरीब बताता है और कहता है कि उसके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है।