महेंद्र KP के बेटे की हुई अंतिम अरदास, डेरा ब्यास प्रमुख समेत कई शख्सियतों ने दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:59 PM (IST)

जालंधर: रविवार को जालंधर में पूर्व सांसद और वरिष्ठ अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिच्ची केपी (36) की अंतिम अरदास का आयोजन किया गया। 13 सितंबर को मॉडल टाउन के पास हुए भीषण सड़क हादसे में रिच्ची केपी की मौत हो गई थी, जिससे परिवार और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर छा गई है।
अंतिम अरदास में राधा स्वामी डेरा के प्रमुख गुरविंदर सिंह ढिल्लों, जालंधर लोकसभा से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, सूफी गायक व पूर्व बीजेपी सांसद हंसराज हंस सहित कई वरिष्ठ राजनीतिक नेता मौजूद रहे। दोपहर 12 बजे शुरू हुई अंतिम अरदास लगभग डेढ़ घंटे चली, जिसमें रिच्ची केपी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में लोग रिच्ची केपी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस हादसे ने जालंधर के राजनीतिक और सामाजिक जगत को झकझोर कर रख दिया है। सरकार के कई मंत्री और राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता परिवार के दुख में शरीक हुए हैं।
रिच्ची केपी की मौत ने उनके परिवार सहित समर्थकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। वह अपने परिवार के इकलौते बेटे थे और उनकी दो बहनें हैं। हादसा तब हुआ जब रिच्ची अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में घर लौट रहे थे, तभी मॉडल टाउन के पास सामने से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद रिच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। क्रेटा कार चालक प्रिंस, जो शेखा बाजार का कपड़ा कारोबारी और जीटीबी नगर का निवासी है, फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here