Punjab : पुलिस के तलाशी दौरान उड़े होश, विदेशी महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:21 AM (IST)

आदमपुर/अलावलपुर (रणदीप, दिलबागी, ​​चांद, बंगड़) : आदमपुर थाने की पुलिस ने एक विदेशी महिला को 500 ग्राम आईस सहित गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि एस.पी. परमिंदर सिंह हीर, एस.पी. सरबजीत राय, डी.एस.पी. इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रविंदरपाल सिंह की पुलिस पार्टी ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 500 ग्राम आईस बरामद की है।

डी.एस.पी. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. परमजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत गश्त के दौरान दौलतपुर मेन जीटी रोड पर डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के पास मौजूद थे, तभी यूनिवर्सिटी की तरफ से एक महिला हाथ में काला पर्स लिए आती दिखाई दी, जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर अचानक घबराकर पीछे मुड़ गई। पुलिस ने उसको शक पड़ने पर पकड़ लिया और उसका नाम व पता पूछा तो विदेशी महिला ने अपना नाम बेकी ग्लोरिया, निवासी अकोदा सिटी अफ्रीका बताया। जब उसके पर्स की तलाशी ली तो उसमें एक पारदर्शी लिफाफे में 500 ग्राम आईस बरामद हुई। उक्त महिला के खिलाफ आदमपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News