चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले में NIA का खुलासा, पढ़ें

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (प्रीकक्षित): चंडीगढ़ जिला अदालत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सेक्टर-10 में कोठी के बाहर पिछले साल हुए हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में शामिल आरोपी अभिजोत उर्फ ​​बाबा के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी है। जांच एजेंसी NIA आरोपी विशाल और रोहन मसीह के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है। जांच के दौरान  NIA ने कुछ महीने पहले विस्फोट की साजिश में शामिल आरोपी अभिजोत को गिरफ्तार किया था। ऐसे में अब NIA ने अब जांच पूरी कर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश कर दी है।     

11 सितंबर, 2024 को रोहन और विशाल मसीह नाम के दो युवकों ने सेक्टर-10 स्थित एक कोठी में हैंड ग्रेनेड फेंका था। अमेरिका में रहने वाले आतंकी हैप्पी पासिया ने इस हमले की साजिश रची थी। उसके निर्देश पर रोहन और विशाल ने इस घटना को अंजाम दिया था। हैप्पी पासिया ने अभिजोत के जरिए आरोपियों को हथियार और अन्य सामान मुहैया करवाया था। आरोपी विशाल और रोहन के पकड़े जाने के बाद एनआईए ने अभिजोत को गिरफ्तार किया था। हाल ही में एनआईए ने प्रोडक्शन वारंट पर अभिजोत से पूछताछ भी की थी। अभिजोत ने सेक्टर-10 स्थित पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के घर की रेकी की और पिस्तौल व गोलियां इकट्ठी की।

ऑटो में आए थे हमलावर

रोहन और विशाल वारदात को अंजाम देने के लिए सेक्टर-43 से सेक्टर-10 तक ऑटो में आए थे। इसके बाद वे ऑटो से ही भाग गए थे। चंडीगढ़ पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि हमले में उसकी भूमिका सामने नहीं आई थी। पंजाब पुलिस भी जांच कर रही थी। उन्होंने रोहन और विशाल को ढूंढ निकाला था। इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News