चंडीगढ़ में सर्दी के टूटेंगे सारे रिकार्ड! मौसम को लेकर आई नई Update

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:21 AM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के मौसम को लेकर  नई अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार 7 अक्तूबर तक पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है। हफ्ते की शुरुआत के दूसरे दिन सोमवार को भी शहर में बारिश होगी। 

रविवार को भी शहर में 08 मिलीमीटर बारिश हुई लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश के आसार जताए है। 

पिछले साल सर्दियों के पूरे मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के स्पैल बेहद कम सक्रिय होने से सर्दियां कम रही थी लेकिन इस बार मौसम विशेषज्ञ की मान रहे हैं कि पश्चिमी विक्षोभ के लागातार सक्रिय रहने से सर्दी रिकॉर्ड तोड़ पड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News