पंजाब में टूटेगा पिछले 80 सालों का रिकॉर्ड! मौसम को लेकर आई नई Update
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 12:13 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब अभी हाल ही में आई भारी बारिश और बाढ़ की मार से पूरी तरह उभर भी नहीं पाया था कि अब एक बार फिर राज्य में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अक्टूबर का पहला हफ्ता पंजाब के लिए चुनौती भरा हो सकता है। अनुमान है कि इस दौरान उतनी बारिश दर्ज होगी, जितनी पिछले 80 सालों में कभी नहीं हुई।
मौसम विभाग के अनुसार
- 4 अक्टूबर रात से बारिश शुरू होने की संभावना है।
- 6 और 7 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
पंजाब में औसतन 110 मिलीमीटर, जम्मू क्षेत्र में लगभग 120 मिलीमीटर, और हिमाचल प्रदेश में 160-180 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। विशेष तौर पर पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, रूपनगर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोगा, मानसा, गुरदासपुर, बर्नाला और बठिंडा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।